SCC is a place where u can get free study material for academic & competitive exams like CTET,SSC,IIT,NDA,Medical exams etc,

Monday, 2 January 2017

विभिन्न वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके अनुप्रयोग

 g k,विभिन्न वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके अनुप्रयोग,g.k in hindi,samanye vigyan,

एनीमोमीटर : वाओं की गति मापन हेतु

अल्टीमीटर : ऊंचाई मापन के लिए (विशेष प्रकार का एनेराइड बैरोमीटर) 

अमीटर : विद्युत शक्ति मापन हेतु 

एनिमोमीटर वायु की दिशा मापन हेतु 
http://www.scc-education.com/ आडियोमीटर : सुनने की क्षमता के कम होने का मूल्यांकन करने वाली मशीन 

बैरोमीटर : वायुमण्डलीय दाब मापन हेतु 

बाइनाकुलर : दोनों आंखों से दूर की वस्तुओं को एक साथ देखने हेतु 
http://www.scc-education.com/ कैलोरोमीटर : ताप की मात्रा मापन हेतु 


क्रोनोमीटरसमुद्र में जलयानों के देशान्तर निर्धारण के लिए 


क्लिनिकल थर्मामीटरमानव शरीर के ताप मापन हेतु 


कलरीमीटररंगों की सघनता का तुलनात्मक अध्ययन करने वाला यंत्र http://www.scc-education.com/
कम्यूटेटरविद्युत धारा की दिशा को परिवर्तित करने वाला यंत्र 


डायनमो : यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने का उपकरण 


इलेक्ट्रोस्कोप विद्युत धारा की उपस्थिति को पहचानने का यंत्र http://www.scc-education.com/
गाल्वेनोमीटर : विद्युत धारा के मापन का उपकरण 


हाइड्रोमीटर तरल पदार्थों की सापेक्ष सघनता मापन हेतु http://www.scc-education.com/
हाइड्रोफोनजल के अन्दर ध्वनि मापन http://www.scc-education.com/

हाइग्रोस्कोपवायुमण्डलीय आर्द्रता के परिवर्तन को प्रदर्शित करने के लिए 


लेक्टोमीटर : दूध की सापेक्षिक सघनता मापन हेतु 


माइक्रोमीटर : छोटी दूरियों अथवा कोणों की शुद्धता के साथ मापन करने वाला उपकरण 


मैनोमीटर गैसों के दबाव मापन हेतु http://www.scc-education.com/
मैग्नेटोमीटर : चुम्बकीय मोमेंट और क्षेत्र की तुलना करने के लिए 


मैरीनर कम्पास दिशा मापन हेतु 


माइक्रोस्कोप बहुत ही सूक्ष्म वस्तुओं को देखने हेतु 


फोटोमीटरप्रकाश के स्त्रोत की ल्यूमिनश इंटेंसिटी की तुलना हेतु http://www.scc-education.com/
प्लेनीमीटर : समतल सतह के क्षेत्रफल मापन हेतु 


पाइरहेलियोमीटर : सौर्य विकिरण मापन हेतु 


पाइरोमीटर : उच्च तापमान मापने हेतु थर्मामीटर 


क्वाड्रेंट नौवहन और खगोलिकी में ऊंचाई और कोण मापन हेतु http://www.scc-education.com/
क्वार्टज क्लाक : खगोलिकी आब्जर्वेशनों में प्रयोग की जाने वाली अति शुद्धतम घड़ी 


रेडियो माइक्रोमीटर ताप विकिरण मापन हेतु 


रेन गेज (वर्षा मापी) : वर्षा मापन हेतु 


सैलिनोमीटर लवणों की उपस्थिति और घनत्व मापन हेतु http://www.scc-education.com/
सीस्मोग्राफ (भूकंपमापी) : भूकंपीय लहरों की उत्पत्ति और उनके घनत्व मापन हेतु 


सेक्सटेंट दो स्थानों के बीच की कोणीय दूरी माप हेतु 


स्पेक्ट्रोस्कोपस्पेक्ट्रम विश्लेषण हेतु प्रयोग किए जाने वाला उपकरण 


स्फेरोमीटर : गोलाकार वस्तुओं की गोलाई मापन हेतु 


स्फिग्मोमैनोमीटर रक्त दाब मापन हेतु 


स्प्रिंग बैलेंस शरीर का घनत्व मापन हेतु http://www.scc-education.com/
स्टीरियोस्कोप द्विविमीय चित्र देखने हेतु 


स्टेथेस्कोप हृदय एवं फेफड़ो की ध्वनि को सुनने के लिए उपयोग किया जाने वाला चिकित्सीय उपकरण 


टैंजेंट गाल्वेनोमीटर डायरेक्ट करेंट की शक्ति मापन हेतु 


टेलीमीटर : यात्रा के दौरान भौतिक घटनाओं के रिकार्डिंग हेतु http://www.scc-education.com/
टेलीस्कोप : दूर की वस्तुओं को देखने हेतु प्रयोग किया जाने वाला उपकरण 


टेलीविजन : बेतार रहित तरंगों के माध्यम से संचारित चित्रों को दिखाने वाला उपकरण 


टेली प्रिंटर दूर स्थानों से भेजे गये संदेश को भेजने, प्राप्त करने और प्रिंट करने वाला संचार उपकरण http://www.scc-education.com/
थर्मामीटर तापमान मापक उपकरण 


थर्मोस्कोपतापमान परिवर्तन मापक उपकरण 


थर्मोस्टेट : स्थिर ताप मापन हेतु ऑटोमेटिक डिवाइस 


वर्नियर इंच के 1/10वें भाग अथवा अन्य अति सूक्ष्म इकाइयों के मापन हेतु प्रयोग किया जाने वाला 
उपकरण http://www.scc-education.com/
विस्कोमीटर : तरलता मापन में प्रयोग किया जाने वाला उपकरण 


More topics ..............





Share on Google Plus Share on whatsapp

0 comments:

Post a Comment

Download app for android

Download app for android

Search

Popular Posts

Facebook

Blogger Tips and TricksLatest Tips For BloggersBlogger Tricks
SCC Education © 2017. Powered by Blogger.

Total Pageviews