SCC is a place where u can get free study material for academic & competitive exams like CTET,SSC,IIT,NDA,Medical exams etc,

Monday, 19 December 2016

Math In Hindi learn मैथ tricks

tricks, Math In Hindi , मैथ tricks ,maths notes for competitions,ssc,ctet,d.p,
एक विषय ने करीब-करीब aहर किसी को परेशान किया है, जिसकी क्लास शुरू होने से पहले ही पसीने aआने लगते थे. जी हां, मुझे पता है कि आपने उस विषय को पहचानa लिया है. गणित था ही ऐसा. कई बार तो मुझे इस विषय केa रात में डरावने सपने भी आते थे. चलिए आज हम बात करेंगे Math In Hindi की जिसमें हमa मैथ से जुड़ी कुछ रोचक बाते और मैथ tricks भी बताएंगे.
1. 259 × 39 × आपकी उम्र = तीन बार आपकी उम्र.a
2. 1089 × 9 = 9801.a
3. यदि आपके पास Z त्रिज्या और A मोटाई का पिज्जा है तो उसका आयतन होगा = Pi*Z*Z*A.a
4. 2520 ऐसा सबसे छोटा अंक है जो 1 से लेकर 10 तक के सभी अंको से पूरा divide हो सकता aहैं.
5. Mathematicians के अनुसार टाई बांधने के 177,147 तरीके हैंa.
6. 1900 में पूरी दुनिया की गणितीय जानकारियों को सिर्फ 80 किताबों में लिखा जा सकता था, लेकिन आज ये 1 लाख से भी ज्यादा किताबें भर सकती हैंa.
7. अगर एक जगह पर 23 आदमी खड़े है तो उनमें से 2 का जन्मदिन मिलने की संभावना 50% हैंa.
8. पुरातन बेबीलोन के लोग गणित को 10 के बजाय 60 के आधार पर करते थे. इसी वजह से Circle में 360° और 1 मिनट में 60 सेकेंड होते हैं.
9. 21978 को 4 से गुणा करने पर उत्तर इस संख्या का उल्टा 87912 आयेगाa.
10. Isaac Newton’s के Mathematica सिद्धांत में एक छोटी सी calculation गलत थी लेकिन 300 साल तक इस पर किसी ने ध्यान नही दियाa.
11. Eratosthenes ने आज से 2200 साल पहले मिस्त्र से बाहर जाए बिना ही EARTH की परिधि की गणना गणित की सहायता से कर दी थीa.
12. गणितज्ञ Paul Erdos, 4 साल की उम्र में ही इतना तेज था कि अगर उसे किसी मरे हुए आदमी की उम्र बता देते थे तो वो दिमाग में ही calculation करके ये बता देता था कि आदमी aकितने सैकेंड जिया.
13. स्कूल के समय में 74% लडकियाँ  इंजीनियर और गणित में अपनी रूचि दिखाती है लेकिन काॅलेज के टाईम पर सिर्फ 0.4% लडकियाँ ही computer science लेती हैं.
14. सबसे बड़ा primary number 2 करोड़ 20 लाख अंको से भी बड़ाa हैं.
15. Newton को calculus की खोज में उतना ही समय लगा था जितना एक विधार्थी को इसे याद करने में लगता हैं.
16. अगर आप Pi के मान “3.14 को पलटकर पीछे से देखें तो वह अंग्रेजी के PIE शब्द की तरह दिखाई देता हैं.
17. सूरजमुखी की कुंडली जैसी संरचना Fibonacci sequence को follow aकरती हैं.
18. शब्द hundred दूसरे शब्द “hundrath” से लिया गया है जिसका मतलब 120a होता है न कि 100.
19. जीरो “0” अकेला ऐसा अंक है जिसे हम रोमन aमें नही लिख सकते.
20. (6 × 9) + (6 + 9) = 69a.
21. हम विषम संख्याa (Odd numbers) को Male और सम संख्या (Even numbers) को Female सोचते हैं.
22. एक केक को 8 भागों में काटना महज 3 slices से संभव है, क्या आप भी इसे कर के दिखा सकते हैं?
23. Zero एक सम संख्या (even number) हैं.
24. 555 को थाईलैंड में “हाहाहा” aके तौर पर प्रयोग किया जाता है क्योंकि “फाइव” का उच्चारण वहां “हा” होता हैं.
25. अगला वाक्य सच है, लेकिन आपको aयकीन नहीं होगा.
26. पिछला वाक्य झूठ था. 🙂
27. 123 – 45 – 67 + 89 = 100.
123 + 4 – 5 + 67 – 89 = 100.
123 – 4 – 5 – 6 – 7 + 8 – 9 = 100.
1 + 23 – 4 + 5 + 6 + 78 – 9 = 100.
28. 10! सेकेंड पूरे 6 हफ्तों के बराबर हैं 10! मतलब 10 का फैक्टर. a10! = 10×9×8×7×6×5×4×3×2×1­=3628800 सेकेंड. जो कि 42 दिन यानि 6 हफ्तों के बराबर हैं.
29. किसी भी संख्या का % निकालना बहुत आसान है जैसे हमa निकालेंगे 30% of 400. दोनो नंबर को 10 से divide करें उसके बाद जो आएगा उसे आपस में multiply करें जैसे (3 × 40 = 120). 120 ही 400 का 30% हैं.
30. अगर आप ताश के पत्तों को सही से काटें, aतो संभव है कि ताश के पत्तों का वो क्रम विश्व इतिहास में आज से पहले कभी न देखा गया हों.
More topics ..............






Share on Google Plus Share on whatsapp

0 comments:

Post a Comment

Download app for android

Download app for android

Search

Popular Posts

Facebook

Blogger Tips and TricksLatest Tips For BloggersBlogger Tricks
SCC Education © 2017. Powered by Blogger.

Total Pageviews