SCC is a place where u can get free study material for academic & competitive exams like CTET,SSC,IIT,NDA,Medical exams etc,

Monday, 12 December 2016

Earth Facts: 40 Facts about Earth in Hindi (new)धरती से जुड़े रोचक तथ्य

earth,Earth Facts, 40 Facts about Earth in Hindi,धरती से जुड़े रोचक तथ्य,scc,ssc,gk in hindi,science in hindi,hindi notes,


1. पृथ्वी के 40 % हिस्से में दुनिया के सिर्फ छ: देश हैa
2. पृथ्वी के सारे मनुष्य 1 वर्ग किलोमीटर के घन(cube) में समा सकते है. यदि हम एक वर्ग मीटर मेंa एक व्यक्ति को खड़ा करे तो एक वर्ग किलोमीटर में दस लाख व्यक्ति खड़े हो सकते हैंa
3. चीन का वायु प्रदूषण इतना ज्यादा है कि स्पेस से देखने पर द ग्रेट वाल ऑफ aचाइना भी दिखाई नहीं दी।
4. पृथ्वी के स्लो रोटेशन की वजह से 2015 एक सेकंड aलंबा था.
5. अगर मनुष्य को बिना किसी सुरक्षा उपाय के स्पेस में छोड़ दिया जाए aतो वह केवल 2:00 मिनट तक ही जीवित रहेगा।
6. पृथ्वी पर एक बार सबसे विशाल उल्कापिंड गिरा था। इसका नाम होबा मीटिऑराइट aरखा गया था।
7. धरती पर इतना Gold है, जो 1.5 फीट की गहराई तक इसकी पूरी सतह को ढंक aसकता है।
8. 12 मील (19 किमी) की ऊंचाई पर प्रेशराइज्ड सूट पहनना जरूरी होता है।a वरना मौत हो सकती है।
9. पृथ्वी पर 1 सेकेंड में 100 बार और हर दिन 80.6 लाख बार आकाशीय बिजली गिरती है।
10. धरती पर ताप का स्त्रोत केवल सुर्य नही है. बल्कि धरती का अंदरूनी भाग पिघले हुए पदार्थों से बना है जो लगातार धरती के अंदरूनी ताप स्थिर रखता है. एक अनुमान के अनुसार इस aअंदरूनी भाग का तापमान 5000 से 7000 डिगरी सैलसीयस है जो कि सुर्य की सतह के तापमान के बराबरa है.
11. अंतरिक्ष में मौजूद कचरे का एक टुकड़ा हर दिन पृथ्वी पर गिरता है। aयह अनुमान नासा के वैज्ञानिकों ने लगाया है।
12. क्या आप जानते है कि धरती के सारे महाद्वीप आज से 6.5 करोड़ aसाल पहले एक दूसरे से जुडे हुए थे. वैज्ञानिको का मानना है कि धरती पर कोई उल्का पिंड गिरने जा फिर निरंतर ज्वालामुखियों aऔर ताकतवर भुकंपों के कारण यह महाद्वीप आपस से अलग होने लगे, इसी कारण धरती से डायनासोरो काa अंत हुआ था. पहले जब सभी महाद्वीप जुड़े हुए थे तो ऊपर दिए चित्र की तरह दिखते थे और इसे वैज्ञानको ने aपैंजीया नाम दिया है.earth,Earth Facts, 40 Facts about Earth in Hindi,धरती से जुड़े रोचक तथ्य,scc,ssc,gk in hindi,science in hindi,hindi notes,

Share on Google Plus Share on whatsapp

0 comments:

Post a Comment

Download app for android

Download app for android

Search

Popular Posts

Facebook

Blogger Tips and TricksLatest Tips For BloggersBlogger Tricks
SCC Education © 2017. Powered by Blogger.

Total Pageviews