CTET Child Development Pedagogy Question in Hindi
C.T.E.T Child Development Pedagogy Question in Hindi
1. किसी बालक द्वारा अर्जित ज्ञान पर पूर्ण अधिकार होने का प्रमाण यह है की
- वह ज्ञान का सफलतापूर्वक प्रयोग कर सकता है
- वह अपने ज्ञान को भलीभांति समझता है
- उसने सैधांतिक रूप से ज्ञान को ग्रहण कर लिया है
- उसने ज्ञान को भलीभाँती समझ लिया है
2. बालको की शैक्षिक उपलब्धी को निम्न में से कौन-सा अशोक्षिक कारक सर्वाधिक प्रभावित करता है ?
- बालक की प्रेरणाएँ
- बालको की संवेगों से मुक्ति
- विधालय के बहार बालक के उत्तरदायित्व
- स्वाध्याय की आदते
3. ‘किसी क्रिया को बार-बार दोहराने से उसका सम्बन्ध द्रढ़ हो जाता है” थार्नडाईक के किस नियम पर आधारीत है ?
- तत्परता के नियम पर
- प्रभाव के नियम पर
- अभ्यास के नियम पर
- इनमे से कोई नही
4. एक बालक ने एक बिजली को डंडे से मारकर भगा दिया ! अब जब भी बिल्ली बालक को देखती है
- अनुकरण प्रवृत्ति द्वारा सीखना
- सम्बद्ध सहज क्रिया द्वारा सीखना
- सूझ द्वारा सीखना
- प्रयास एवं त्रुटी द्वारा सीखना
5. वह कारक जो किसी बालक के कार्य करने के उत्साह को बढ़ता या घटाता है, उसे कहते है
- अधिगम
- स्वधारणा
- अभिप्रेरणा
- इनमे से कोई नही
6. मनोविज्ञान की द्रष्टि से सिखने का अर्थ है
- विषय-वस्तु का ज्ञान
- विषय-वस्तु को रट लेना
- व्यवहार में वांछित परिवर्तन आना
- व्यवहार में गिरावट
7. यदि स्कूल में पुरे समय तक बच्चो को शिक्षा कार्यक्रमों में पूरी तरह व्यस्त रखा जाये तो आपके अनुसार निम्न में से कौन-सी समस्या
To download this file click here ........Download
To download this file click here ........Download
- पैदा नही होगी ?
- गृह कार्य देने की आवश्यकता नही पड़ेगी
- छात्रों को स्कूल के बाद ट्यूशन पढने की जरूरत नही होगी
- अनुशासनहीनता पैदा नही होगी
छात्रों में पढने के प्रति रूचि में कमी नही आएगी
8. अन्त्भूर्त अभिप्रेरणा का आशय है की बालक
- पुरस्कार पाने की इच्छा से कठिन-परिश्रम करता है
- दण्ड से बचने के लिए नित्य पाठशाला आता है
- अध्यापक के डर से गृह-कार्य पूरा करता है
- ज्ञान को वृद्धि के लिए लगन से पढाई करता है
9. अधिगम का पर्यतन और भूल विधि के सिद्धान्त का प्रयोग निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले किया था ?
- वाटसन
- स्किनर
- वर्दाइमर
- थौर्नडाइक
10. अन्त्द्रष्टि के सिद्धान्त के अनुसार बालको में अन्त्द्रष्टि कैसी होती है ?
- आकस्मिक
- धीरे-धीरे
- अनिश्चित
- इनमे से कोई नही
- प्रश्नों का स्पष्ट होना
- प्रश्नों की निश्चितता नही होना
- प्रश्नों का विशिस्ट होना
- प्रश्नों का सोद्देश्य होना
12. बालको में अधिगम के विकास में निम्न में से सबसे महत्त्वपूर्ण क्या है ?- व्यस्त विधालय कार्यक्रम
- अधिक पाठ्य-पुस्तके
- अधिगम उत्प्रेरित वातावरण
- उत्सुक माता-पिता
13. स्किनर द्वारा प्रतिपादित पुनर्बलन सिद्धान्त की विचारधरा यह है की- सही उत्तर पर पुनर्बल देने से आगे सही उत्तर देने की सम्भावना और बढ़ जाति है
- व्यवहार सामने आ जाने के बाद पुनर्बलन दिया जाता है, पहले नही
- ‘a’ एवं ‘b’
- उपरोक्त में से कोई नही
14. नैतिक मूल्यों के प्रति अध्यापक का क्या द्रष्टिकोण होना चाहिये ?- नैतिकता को शिक्षक अति आवश्क चीज समझे
- शिक्षक का दायित्व है की वह स्वय को नैतिक बनाये
- शिक्षक को नैतिकता की ज्यादा परवाह नही करनी चाहिये
- शिक्षक का दायित्व है की वह स्वयं भी नैतिक हो व छात्रों को भी नैतिक बनाये
15. कक्षा-कक्ष में प्रयोग की जाने वाली छात्र-केन्द्रित शिक्षण विधियों में प्राय: शिक्षक की भूमिका रहती है- समस्या उत्पन्न करने वाली प्रस्तिथियो का निर्माण करना
- छात्रों के लिए सम्भावित सामग्री एवं संसाधनो को जुटाना
- छात्रों की उपकल्पना निर्माण में मदद करना
- ये सभी
16. तिरस्कृत बालक की समस्या का प्रमुख कारक क्या होता है ?- परिवार का निम्न आर्थिक स्तर
- बालक में झूठ बोलने की आदत
- बालक के द्वारा कानून की अवहेलना
- माता-पिता की आपसी लड़ाई
17. विशिष्ट बालको के लिए पूर्व प्रथ्क्किकर्ण शिक्षा व्यवस्था के लिए प्रमुख उपाय है- अतिरिक्त कक्षा योजना
- विशेष कक्षा योजना
- विशेष विधालय योजना
- आवासीय विधालय योजना
18. किसी बालक में मानसिक विकास का परिणाम होता है- बालक की याद करने की योग्यताओ में वृद्धि
- बालक की सामाजिकता में विकास
- बालक के द्वारा स्वानुभावो द्वारा लाभ प्राप्ति की योग्यता
- उसकी सामान्य योग्यताओ में वृद्धि
19. किसी बालक में शैक्षिक पिछड़ेपन की पहचान के लिए अनिवार्य तत्व है- आनुवंशिकता की जाँच
- वातावरण का प्रभाव
- बुद्धि परिक्षण
- इनमे से कोई नही
20. किसी बालक में पिछड़ेपन का कारक नही है- शारीरिक
- स्वभाव सम्बन्धी
- वंशानुक्रम
- राजनीतिक
- 130 से अधिक
- 130 से कम
- 80 से अधिक
- 70 से कम
22. आपकी कक्षा में पिछड़े हुए छात्रों के प्रति आपका द्रष्टिकोण
- उनके पिछड़ेपन के कारणों को ढूंढेगें
- हमने सभी का ठेका नही लिए है, यह सोचकर उनपर ध्यान नही देंगे
- अन्य छात्रों के समान ही उन्हें समझेंगे
- उन्हें अन्य छात्रों से अलग समझेंगे
23. कुपोषण से ग्रसित बालक में निम्नलिखित में से कौन-से परिवर्तन होने लगते है ?
- उसके मन में हिन् भावना जन्म लेने लगती है
- वह अन्य बालको से अलग रहने लगता है
- उसे निंद कम आती है
- इन सभी में परिवर्तन हो जाते है
24. पढने की क्षमता निम्न में से किस्से सम्बन्धित है ?
- अफेज्य से
- डिस्लेक्सिया से
- डिस्प्रेक्सिया से
- अप्रेक्सिया से
25. निम्न में से एक प्रतिभाशाली बालक की विशेषता क्या है ?
- मूर्त विषयों में रूचि
- मन्द बुद्धि बालको में रूचि
- दैनिक कार्यो में समरूपता
- सामान्य अध्ययन में रूचि
26. शिक्षा में सुधर के लिए एक शिक्षक को सुधर हेतु निम्न में से क्या उपाय करने चाहिये ?
- मुक्त अनुशासन के नियम का पालन करना चाहिए
- शैक्षिक उपकरणों का प्रयोग करना चाहिये
- रुचिपूर्ण पाठ्यक्रम होना चाहिये
- ये सभी
27. निम्नलिखित में से किस माध्यम द्वारा बालक अच्छे आदर्श कैसे सिख सकते है ?
- अनुकरण द्वारा
- अभ्यास द्वारा
- उचित व्यवहार द्वारा
- यद् रखने
28. कक्षा-कक्ष में सफल शिक्षण हेतु एक शिक्षक को कक्षा का वातावरण कैसा रखना चाहिये ?
- शान्त
- भयमुक्त
- उल्लासपूर्ण
- नीरस
29. ‘संवेग व्यक्ति की उत्तेजित या तिर्व अवस्थ है” निम्न में से यह किसका कथन है ?
- वुड वर्थ का
- डेनिल का
- मिड का
- हेज का
30. आधुनिक बुद्धि परिक्षणओ में सर्वाधिक मापन किया जाता है
- व्यक्तियों द्वारा प्राप्त शैक्षिक अनुभवो का
- सामान्य अभियोग्यता का
- जन्मजात अभियोग्यता का
- सामाजिक बुद्धि का
0 comments:
Post a Comment