SCC is a place where u can get free study material for academic & competitive exams like CTET,SSC,IIT,NDA,Medical exams etc,

Monday, 23 May 2016

विषाणु और जीवाणु द्वारा मनुष्य मे होने वाले रोग

विषाणु और जीवाणु द्वारा मनुष्य मे होने वाले रोग

प्र. केमिस्ट्री शब्द की उत्पत्ति किस देश से जुड़ी है?

उ. मिस्त्र

प्र. आधुनिक रसायन विज्ञान का जन्मदाता हैं?

उ. लेवायसिये

प्र. सीमेन्ट किस प्रदार्थों का मिश्रण है?


उ. कैल्सियम के ऐलुमिनेट और किसकलेट

प्र. रसायन विज्ञान के क्षेत्र में सर्वप्रथम नोबेल पुरस्कार किसको प्रदान किया गया था?

उ. जे एच वाश्टहाॅफ

किसे रासायनिक आयुध के रूप में उपयोग किया गया था?

उ. मस्टर्ड गैस

प्र. दूध को परिरक्षित करने के लिए किसकी बूंदें मिलाई जाती हैं?

उ. फार्मेल्डिहाइड विलयन

प्र. किसी परमाणु के गुण किस पर निर्भर करते हैं?

उ. इलेक्ट्रानिक संरचना

प्र. रक्त कैंसर (ल्यूकेमिया) को नियंत्रित करने के लिए कौन सा रेडियो आइसोटोप उपयोग होता है?

उ. कोबाल्ट

प्र. दीर्घाकार आवर्त सारणी तत्वों के किस लक्षण पर आधारित है?

उ. इलेक्ट्राॅनिक विन्यास

प्र. एल्युमिनियम के अयस्क में आॅक्साइड की मात्रा अधिक होने पर 
उसका शोधन किया विधि से किया जाता है?

उ. बाॅयर विधि

प्र. कार्बनिक संश्लेषण में निर्जल ऐल्युमिनियम का उपयोग प्रायः किस रूप में होता है?

उ. उत्प्रेरक

प्र. जब सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में बेन्जीन की अभिक्रिया क्लोरीन के अधिक्य से कराई जाती है तो कोन सा?

उ. बेन्जीन हेक्सक्लोराइड

प्र. क्लोराफाॅर्म वायु तथा सूर्य के प्रकाश से खुला रखने पर क्या बनता है?

उ. फाॅस्जीन

प्र. सभी रासायनिक तत्वों में से किस तत्व की अपने सभी यौगिकों में आॅक्सीकरण अवस्था समान होती है?

उ. एन्थ्रासाइटा

प्र. किस प्रक्रम में वेनेडियम पेण्टाक्साइड को उत्प्रेरक के रूप में उपयोग किया जाता है?

उ. संस्पर्श प्रक्रम

प्र. कार्बन मोनो आॅक्साइड तथा नाइट्रोजन गैस के गैसीय मिश्रण को क्या कहते हैं?

उ. प्रोडयूशर गैस

प्र. कौन सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है?

उ. हाइड्रोजन

प्र. किसी परमाणु द्रव्यमान संख्या के अन्तर को क्या कहते हैं?

उ. द्रव्यमान क्षति


प्र. सोडियम धातु जलती है या तैरती है?

उ. जलती है

विषाणु और जीवाणु द्वारा मनुष्य मे होने वाले रोग

रोगप्रभावित अंगलक्षणजीवाणु/विषाणु
निमोनियाफेफड़ेफेफड़ों में संक्रमण,फेफड़ों में जल भर जाना,तीव्र ज्वर,श्वास लेने में पीड़ाडिप्लोकोकस न्यूमोनी
टिटेनसतंत्रिका तंत्र तथा मांसपेशियांशरीर में झटके लगना,जबड़ा ना खुलना.बेहोशीक्लास्ट्रीडियम टिटैनी
हैजाआंत या आहार नालनिर्जलीकरण,वमन,दस्तविब्रिओ कॉलेरी
डिप्थीरियाफेफड़े तीव्र ज्वर,श्वास लेने में पीड़ा,दम घुटनाकोरीनेबैक्टीरियम डिफ्थेरी
काली खांसीस्वसन तंत्रनिरंतर आने वाली तेज़ खांसी,खांसी के साथ वमनहिमोफिलस परटूसिस
सिफिलिसजनन अंग, मस्तिस्क तंत्रिका तंत्रजनांगों पर चकत्ते बनना,लकवा,त्वचा पर दाने,बालों का झड़नाट्रेपोनेमा पैलिडम
प्लेगबगलें या काखें, फेफड़े, लाल रुधिर कणिकाएंतीव्र ज्वर,कंखो में गिल्टी का निकलना,बेहोशीपाश्चुरेला पेस्टिस
मेनिनजाइटिसमस्तिष्क के ऊपर की झिल्लियाँ, मस्तिष्क तथा स्पाइनल कार्डतीव्र ज्वर,बेहोशी,मस्तिष्क की झिल्ली में सूजन,निशेरिया मेनिंजाइटिडिस
मियादी बुखारआंत का रोगज्वर,दुर्बलता,अधिक प्रकोप होने पर आँतों में छेड़ हो जानासालमोनेला टाइफी
कुष्ट/कोढ़त्वचा एवं तंत्रिका कोशिकाएंव्रणों तथा गांठो का बन जाना,हाथ पैर की अँगुलियों के ऊतकों का धीरे-धीरे नष्ट होनामाइकोबैक्टीरियम लेप्री
क्षय रोगशरीर का कोई भी अंग, विशेषकर फेफड़ेज्वर,खांसी,दुर्बलता,साँस फूलना,बलगम आना तथा ठुक में खून आनामाइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस
स्वाइन फ्लूसम्पूर्ण शरीरकंपकपी या बगैर कंपकपी के ज्वर, गले में खरास, साँस लेने में तकलीफ, वामन एवं थकानH1 N1 फ्लू विषाणु (अर्थोमिक्सोवायरस)
एबोला विषाणु सम्पूर्ण शरीररक्तस्रावी ज्वर, सर दर्द, गले में खरास, अतिसार, वृक्क तथा यकृत की अक्रियशीलता, बाह्र्य एवं आंतरिक स्रावएबोला विषाणु ( फाइलोंविषाणु)
प्रोटोजोआ द्वारा मनुष्य मे होने वाले रोग-
रोगप्रभावित अंगलक्षणपरजीवी
पायरियादातों की’जड़ें तथा मसूड़ेमसूड़ों में सूजन, रुधिर स्राव तथा मवाद का निकलनाएण्टअमीबा जिंजीवेलिस
दस्तबड़ी आंतबड़ी आंत में सूजन व दर्द, बार बार दस्त का होनाट्राइकोमोनस होमिनिस
अमिबिएसिसबड़ी आतं (कोलोन)कोलोन में सूजन, दस के साथ श्लेष्म का आनाएण्टअमीबा हिस्टोलिटिका
घातक अतिसार या पेचिसआंत के अगले भागदस्त,सिर दर्द तथा कभी कभी पीलिया रोग का जनकजिआरडिया लैम्बलिया
सुजाक (पुरुषों में) तथा स्वेत प्रदर (स्त्रियों में)पुरुषो में मूत्रमार्ग तथा स्त्रियों में योनिमूत्र-त्याग में जलन व दर्द, स्त्रियों में स्वेत द्रव का निकलना तथा दर्द ट्राइकोमोनस वेजाइनेलिसट्राइकोमोनस वेजाइनेलिस
दस्तछोटी आंतपेट में ऐठन तथा दस्तआइसोस्पेरा होमिनिस
कला-जाररुधिर, लसीका, प्लीहा तथा अस्थिमज्जाज्वर, एनीमिया, प्लीहा तथा यकृत में सूजनलीशमनिया
निद्रारुधिर, सेरिब्रोस्पाइनल द्रव तथा केंद्रीय तंत्रिका तंत्रतीव्र ज्वर, बेहोशी, रोगी को लम्बी निद्राट्रिपैनोसोमा गैम्बियन्स
मलेरियालाल रुधिराणु, प्लीहा तथा यकृततीव्र ज्वर, सिर दर्द, कमर में दर्दप्लाज्मोडियम


Also read ..............

पुष्पीय पौधों में लैंगिक प्रजनन


















Share on Google Plus Share on whatsapp

0 comments:

Post a Comment

Download app for android

Download app for android

Search

Popular Posts

Facebook

Blogger Tips and TricksLatest Tips For BloggersBlogger Tricks
SCC Education © 2017. Powered by Blogger.

Total Pageviews