Do you know.........................
1. अब तक सिर्फ 12 मनुष्य चाँद पर गए है.
2. चांद धरती के आकार का सिर्फ 27प्रतीशत हिस्सा ही है.
3. चाँद का वजन लगभग 81,00,00,00, 000(81 अरब) टन है.
4. पूरा चाँद आधे चाँद से 9गुना ज्यादा चमकदार होता है.
5. नील आर्मस्ट्रोग ने चाँद पर जब अपना पहला कदम रखा तो उससे जो निशान चाँद की जमीन पर बना वह अब तक है
और अगले कुछ लाखों सालो तक ऐसा ही रहेगा.क्योंकि चांद पर हवा तो है ही नही जो इसे मिटा दे.
6. जब अंतरिक्ष यात्री एलन सैपर्ड चाँद पर थे तब उन्होंने एक golf ball
को hitमारा जोकि तकरीबन 800 मीटर दूर तक गई.
7. अगर आप का वजन धरती पर 60 किलो है तो चाँद की low gravity की वजह से चाँद पर आपका वजन 10किलो ही होगा.
8. चाँद पर पड़े काले धब्बों को चीन में चाँद पर मेढ़क कहा जाता है.
9. जब सारे अपोलो अंतरिक्ष यान चाँद से वापिस आए तब वह कुल मिलाकर 296 चट्टानों के टुकड़े लेकर आए जिनका
द्रव्यमान(वजन) 382 किलो था.
10. चाँद का सिर्फ 59 प्रतीशत हिस्सा ही धरती से दिखता है.
11. चाँद धरती के ईर्ध-गिर्द घूमते समय अपना सिर्फ एक हिस्सा ही धरती की तरह रखता है इसलिए चाँद का दूसरा पासा आज तक धरती से किसी मनुष्य ने नही देखा.
12. चाँद का व्यास धरती के व्यास का सिर्फ चौथा हिस्सा है और लगभग49 चाँद धरती में समा सकते हैं.
13. क्या आपको पता है चाँद हर साल धरती से4 सैटीमीटर दूर खिसक रहा है.अब से 50 अरब साल बाद चाँद धरती के ईर्द-
गिर्द एक चक्कर 47 दिन में पूरा करेगा जो कि अब 27.3 दिनो में कर रहा है.पर यह होगा नही क्योकि अब से 5 अरब साल
बाद ही धरती सूर्य के साथ खत्म हो जाएगी.
14. सौर मंडल के 63 उपग्रहो में चाँद का आकार 5 वे नंम्बर पर
the whole matter had started he began to comprehend the vision t had possessed martin, t had<br>so stirred the organists feelings;
the whole matter had started he began to comprehend the vision t had possessed martin, t had<br>so stirred the organists feelings;
0 comments:
Post a Comment